पश्चिमी सिंहभूम: जिले में इंजीनियरिंग का छात्र ब्राउन शुगर बेचते गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार छात्र भुवनेश्वर में पढ़ाई करता है और छुट्टी में अपने घर चक्रधरपुर आया था। कॉलेज फीस जमा करने के बहाने पिता से पैसा लिया। फिर इसी पैसे से ड्रग्स खरीदा और कारोबार में जुट गया।

पुलिस ने चक्रधरपुर शहर के चेकनाका के पास से 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार छात्र की पहचान अभि कुमार रामदास (22) के रूप में की गई। वह चक्रधरपुर के रामदास भट्टा इलाके का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने रामदास भट्टा के पास छापेमारी की। इस दौरान एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी छात्र के पास से मिले ब्राउन शुगर की कीमत पांच हजार के करीब है। पुलिस पूछताछ में अभि ने बताया कि माता-पिता ने उसे कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे दिए थे। इन पैसों से ही उसने ब्राउन शुगर खरीदा और अपने शौक को पूरा करने के लिए इसे बेचने लगा।

पुलिस अभि कुमार को गिरफ्तार कर चक्रधरपुर थाना ले गई है, जहां पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि ड्रग्स उसने कहां से और कैसे खरीदा है। इसकी जानकारी जुटा रहे है। इसके बाद ड्रग्स गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...