रांची। झारखंड में अब फिर से कोरोना काल लौटता दिख रहा है। कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या और H3N2 वायरस की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इधर दुमका मेडिकल कालेज अस्पताल में बिना मास्क प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। जानकारी के मुताबिक एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस के चार मरीज मिलने के बाद अब देवघर में नया मरीज मिलने की खबर से हडकंप है। राज्य में चार मरीज मिलने और जमशेदपुर में एक की मौत के बाद जिले में कुछ दिन से मास्क लगाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। तीन दिन पहले देवघर में नया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड़ में आना पड़ा।

दुमका मेडिकल कॉलेज अस्प्ताल के अधीक्षक डा. अनुकरण पूर्ति ने कहा है, एडनो वायरस को लोग नई बीमारी के रूप में देख रहे हैं। राज्य में चार और देवघर में नया मरीज मिलने के बाद अब सक्रिय होने की जरूरत है। अस्पताल में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। 30 बेड की केयर यूनिट तैयार की गई है। विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों और प्रखंडों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट की तर्ज पर कदम उठाने के लिए अलर्ट कर दिया है. स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची सदर अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, इसमें ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) डिवाइस आदि की व्यवस्था की गई है. रिम्स प्रबंधन के मुताबिक संस्थान में आइसोलेशन वार्ड में 24 बेड भी रखे गए हैं. राज्य में 23 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली है. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र से बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने की मांग की है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...