झारखंड : झारखंड स्टेट ओलंपियाड परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है ।यह 18 से 20 जुलाई तक होगी ।परीक्षा दो पारियों में लिया जाएगा।

जेसीईआरटी के निदेशक किरण कुमारी पासी से निर्देश मिलने के बाद इस परिक्षा की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। परीक्षा केंद्र मैट्रिक और इंटर वाले परीक्षा केंद्र को ही बनाया जायेगा। केंद्र पर सीसीटीवी, छात्रों की संख्या के अनुसार बैठने के लिए डेस्क बेंच ,पानी पीने की व्यवस्था , पर्याप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।

परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से ली जाएगी। जे आर सिटी से 15 जुलाई को ओएमआर सीट और प्रश्न पत्र केंद्र में लाया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:00 बजे से प्रारंभ होगी।

18 जुलाई को प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा तथा दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। दूसरे दिन 19 जुलाई को प्रथम पाली में गणित की एवं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। तीसरे दिन यानी कि 20 जुलाई को विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर छात्रों को मोबाइल फोन ,घड़ी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...