झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने JAC सचिव को लिखा पत्र ..मूल्यांकन -वीक्षण सहित अन्य कार्य के बदले पारिश्रमिक की मांग......

गिरिडीह राज्य भर में वर्ग नवम एवम ग्यारहवीं की परीक्षा व उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन का कार्य हेतु आकस्मिक खर्च,वीक्षक के पारिश्रमिक,उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बदले पारिश्रमिक सहित कोई सुविधा झारखण्ड अधिविद्द परिषद (JAC) द्वारा नही दी जा रही है।

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने JAC के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य भर में नवम एवम ग्यारहवीं की परीक्षा एवम उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के बदले शिक्षको एवम कर्मचारियों को किसी भी तरह का पारिश्रमिक देने संबंधी किसी तरह का निर्देश प्राप्त नही हो पाई है।जिस कारण कर्मचारी उहापोह की स्थिति में हैं, कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।इसलिये अबिलम्ब उक्त कार्य के बदले पारिश्रमिक संबंधी आदेश निर्गत करने की मांग की है।

वहीं संघ के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा है कि संघ की मांग जायज है, मांग पत्र के अनुरूप यदि JAC पहल करते हुए दिशा निर्देश जारी नही करती है तो जिले के माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय ले सकते हैं,जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही झारखंड अधिविद्द परिषद की होगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story