रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज कल से ही बदल गया है. राजधानी रांची में सुबह से ही घने बादल छाये हुए हैं. वहीं गुमला और लातेहार में भी अगले दो से तीन घंटे में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 3 और 4 मार्च को कई जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात-ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 3 मार्च को राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं (अधिकतम गति 30-40 kmph) के साथ वज्रपात होगा. वहीं गढ़वा, पलामू और लातेहार में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. 4 मार्च को भी राज्य के पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं (अधिकतम गति 30-40 kmph) के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...