रांची।झारखंड के शिक्षा सचिव ने कहा कि राज्य में 3000 के आसपास शिक्षकों के भरने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नीतिगत अड़चनों को दूर कर लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो छह माह के भीतर प्रक्रिया शुरू हो सकती है। उन्होंने कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार 25 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होने चाहिए। हमलोग अभी 75 विद्यार्थी में एक शिक्षक रखने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को सुचारू रूप से लागू करने की दिशा में कोशिश जा रही है। इसलिए हजारीबाग में प्रथम कुलपति सम्मेलन कराया गया। इसमें कुलपतियों और उनके प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए है। इस तरह के आयोजन हरेक तीन महीने में किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो सुझाव आए हैं उनपर गंभीरता से विचार किया जाएगा। साथ ही इसका समाधान भी किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह भी मौजूद थीं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...