रांची। झारखंड में शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार भले ही बढ़ गया हो, लेकिन झारखंड में युवा अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका मिल गया है।

झारखंड में 4919 पदों पर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्तियां होगी। इनमें से नियमित के 3799 पद और बैकलॉग के 1120 पद हैं। JSSC ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया है। झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ONLINE APPLICATION 15 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को एक महीने का मौका मिलेगा। पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन का पूरा विवरण jssc.nic.in पर उपलब्ध है। जानकारी निर्देश के मुताबिक 16 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान और फोटो व हस्ताक्षर कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए 18 फरवरी 2024 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध होगा। 20 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 के मध्य रात्रि तक आनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ईमेल व मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को सुधारा जा सकेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...