धनबाद। भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी। घटना गोबिंदपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक ट्यूशन जा रहे छात्र हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर प्रधनाखंता रेलवे ओवरब्रिज के आगे हाईस्कूल के समीप यह दुर्घटना घटी। घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।

हादसे के वक्त बाइक में तीन छात्र सवार थे, जिसमें से एक छात्र की हालत गंभीर है। मृतकों में 16 साल के संदीप महतो और नितेश महतो शामिल हैं। वहीं कुलदीप महतों की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है। तीनों जगदीश सहरदार टोला के रहने वाले थे, जो ट्यूशन के लिए बलियापुर जा रहे थे। इस दौरान बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर प्रधानखंता हाईस्कूल के समीप ट्रक को ओवरटेक के दौरान वो ट्रक की चपेट में आ गये।

घटना में संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नितेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं कुलदीप अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है। डाक्टरों ने उसकी भी हालत नाजुक बतायी है। तीनों छात्र पक्के दोस्त थे और साथ ही ट्यूशन के लिए आना जाना करते थे। आज भी तीनों साथ ही निकले थे, लेकिन रफ्तार की कहर का वो शिकार बन गये। पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...