गुमला। वाहन चालक सुधर जायें, वरना बीच सड़क पर गाड़ी को ठेलते हुए नजर आयेंगे। दरअसल डीसी ने निर्देश दिया है कि बिना हेलमेट पहने जो भी वाहन चालक आयेगा, उसे पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। डीसी के निर्देश के बाद पेट्रोल पंप पर सख्ती शुरू हो गयी है। दरअसल गुमला के डीसी उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है।

उपायुक्त ने निर्देश जारी कर कहा है कि बिना हेलमेट पहने व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा व अन्य विभागों की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने अधिकारी को सभी पेट्रोल पंप के लिए शनिवार से ही आदेश जारी करने का निर्देश दिया कि जिले के किसी भी पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाएंगे।

यदि किसी पेट्रोल पंप के द्वारा बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल दिया जाएगा तो उस पेट्रोल पंप पर कार्रवाई एवं पेनाल्टी लगाई जाएगी।इससे संबंधित गठित समिति द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी मानिटरिंग किया जाएगा। लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के उद्देश्य से उपायुक्त कड़ा फैसला लिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...