पलामू : रसोई गैस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिले के सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराना होगा अन्यथा उनको रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी। केंद्र सरकार की तीनों रसोई गैस एजेंसियों यथा इंडेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस कंपनी ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

इस आलोक में उस तीनों वितरक एजेंसियों ने अपने रसोई गैस उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पलामू जिले में इंडेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस कंपनी के कुल 4.02 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता हैं। इसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 2.62 लाख उपभोक्ता है।

इन सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर आपूर्ति करने वाली एजेंसियों के पास जाकर ई-केवाईसी कराना होगा, जिनके नाम पर गैस का कनेक्शन है, उनको एजेंसी पहुंचना होगा ताकि उनके चेहरे की तस्वीर ली जा सके। उसके बाद उनको पूरा ब्यौरा संबंधित गैस कंपनी के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

ई-केवाईसी के लिए किन कागजातों की होगी जरूरत

घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी कराने के लिए आधार कार्ड, फोटो, गैस कनेक्शन के ओरिजनल कागजात, गैस कनेक्शन के साथ जुड़ा मोबाइल नंबर को साथ लेकर गैस वितरक एजेंसी के पास जाना होगा, जहां उनके चेहरे की तस्वीर ली जाएगी, जिससे उनकी पहचान हो सके।

उसके बाद ओरिजनल कागजात की आनलाइन इंट्री की जाएगी। गैस वितरक एजेंसियों ने ईकेवाईसी करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही गैस कंपनियों की ओर से सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ईकेवाईसी के लिए मैसेज भी भेजा जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...