रांची : झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन दिया जाता है. बच्चों को प्रतिदिन परोसे जाने वाले व्यंजन का मेन्यू तैयार है. बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए मेन्यू तैयार किया गया है. लेकिन इस बार बच्चों के मध्याह्न भोजन के मेन्यू में नया उत्पाद शामिल होगा. इसकी जानकारी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है.

निदेशक ने पत्र में लिखा है कि पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत छात्र-छात्रा को दोपहर का भोजन उपलब्ध जाता है. भोजन में पोषक तत्वों की प्रचुरता को ध्यान में रखते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये हैं.

बच्चों को दोपहर के भोजन में मुनगा (Moringa) भी दिया जायेगा. यह उत्पाद भारत सरकार द्वारा दिये गए निर्देश के बाद शामिल किया गया है. यही नहीं, स्कूलों में मुनगा का पौधा भी लगाया जायेगा. ताकि, बच्चे प्रचुर मात्रा में मुनगा का सेवन कर सकें

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...