रांची: झारखंड राजभवन के समक्ष सोमवार को सत्तापक्ष का महाधरना राज्य में चल रही सियासी सरगर्मी को और बढ़ा गया। महाधरना में गठबंधन के वरीय नेताओं समेत राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान राजभवन, केंद्रीय एजेंसियां, केंद्र सरकार व भाजपा मुख्य तौर पर निशाने पर रही। महाधरना के दौरान भारी भीड़ जुटी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जमकर ललकारा और साजिश का मुकाबला करने के लिए आगे आने को कहा।

“टांग अड़ाओगे तो हम टांग तोड़ कर रख देंगे” मंत्री मिथिलेश ठाकुर

यूपीए द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में लोगों को संबोधित करने पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोलते बोलते उस वक्त अपना आपा खो गए जब उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में बाधक बनने वाले को खदेड़ने का काम करेंगे और उसके बाद भी नहीं माने तो हम उनकी टांग तोड़ देंगे। गौरतलब है कि झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है ऐसे में नेताओं के बयान बिगड़ते हुए नजर आ रहे है।

“जरूरत होगा तो भाजपा कार्यकर्ताओं को पटक-पटक कर मारने का काम करो” बंधु तिर्की

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन के बाद भी राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है। इसे लेकर राजभवन के सामने आंदोलन के सामने झारखंड के सत्ताधारी दलों का जुटान हुआ। केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक बंधु तिर्की के बिगड़े बोल सुनने को मिले। पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को पटक-पटक कर मारने की जरूरत पड़े तो पटक-पटक कर मारो।

यहां देखे विडियो …

देखते हैं, हेमंत सोरेन को कौन क्या बिगाड़ लेगा : राजेश ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि समर्थकों की ताकत की बदौलत सरकार है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। राज्यपाल अपने प्रदेश में जाकर कहते हैं कि एटम बम फोड़ेंगे। ऐसी विध्वंसक बातें कहने की अनुमति न तो सरकार देगी, न जनता देगी। हमने तो एटम बम रायपुर जाकर डिफ्यूज किया। राज्यपाल ने सरकार गिराने का प्रयास किया। ईडी समन करती है। कांग्रेस के विधायकों के यहां आइटी का छापा पड़ता है, भाजपा के अधिकारी की गाड़ी मिलती है। हम गांधीजी की विचारधारा के अनुसार अहिंसात्मक तरीके से बात रखेंगे। हम भगत सिंह के रास्ते पर भी चलते हैं। सड़क से लेकर दिल्ली के सदन तक को हिला देंगे। भाजपा बहुमत को लूटने का काम करती है। देखते हैं मुख्यमंत्री को कौन क्या बिगाड़ लेगा।

चेहरा और पार्टी देखकर काम नहीं करें : महुआ माजी

राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। चुनी हुई सरकार के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है। लगातार सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। ईडी ने जहां-जहां छापेमारी की, उनके तार भाजपा से जुड़े हैं। सवाल यह है कि केंद्रीय जांच एजेंसी निष्पक्षता से काम करे, चेहरा और पार्टी देखकर नहीं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...