Weather Report । राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बुधवार 17 जनवरी की सुबह से कोहरा देखा जा रहा है. आनेवाले दो दिनों तक राज्य के मौसम में कोहरे का असर देखा जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 19 जनवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्से में कोहरे का असर देखा जायेगा. इसमें उत्तर पश्चिमी हिस्से में मुख्य रूप से कोहरे का असर देखा जायेगा. जिसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा जिला शामिल हैं. वहीं, मध्य हिस्से, जिसमें रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गुमला में भी कोहरे का असर देखा जायेगा. वहीं, 18 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

17,18 व 19 जनवरी को राज्य में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें, तो पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, रांची, बोकोरो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 19 जनवरी तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 22 जनवरी तक कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है.

कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

झारखंड में 17 से 19 जनवरी तक मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 17 व 18 जनवरी को राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. 19 जनवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. 19 व 20 जनवरी की सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. है. 21 व 22 जनवरी की सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...