रांची। ED के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। आज ईडी समन मामले में अपना पक्ष रखेगा। आपको बता दें कि पिछली सुनवाई 6 अक्टूबर को थी, जिसमें कोर्ट ने याचिका में पाये गए सभी डिफेक्ट दूर करने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट में ईडी के समन के खिलाफ दी गई चुनौती में प्रार्थी द्वारा पीएमएलए एक्ट 2002 की धारा 50, 63 की वैधता को चुनौती दी गई है।

11 अक्टूबर क हुई सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम ने कहा कि ईडी ने जो समन जारी किया है, वो वैध नहीं है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ना तो कोई एफआईर दर्ज है और ना ही कोई आरोपी या गवाह वो हैं। बावजूद ईडी समन क्यों भेज रहा है स्पष्ट नहीं है।

आपको बता दें कि कथित जमीन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन को पांच समन जारी किया है। ईडी के इन समन के खिलाफ हेमंत सोरेन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को इस मामले में हाई कोर्ट जाने को कहा था, इसके बाद हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटीशन दाखिल की गई है। इसी पर हाईकोर्ट मे सुनवाई चल रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...