चतरा। ITI पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार जल्द ही आईटीआई पास युवकों को नौकरी देने जा रही है। ये बातें श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कही। मंत्री सत्यानांद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ITI पास 1700 युवकों को शीघ्र नौकरी देगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पुरानी पेंशन आभार रैली को संबोधित करते हुए मंत्री ने यह ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में राज्य में विभिन्न पदों पर बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होंगी। भोक्ता ने कहा कि पचास हजार शिक्षकों की नियुक्ति को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इसकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों को लेकर काफी संवेदनशील है। जब से सरकार बनी है, प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुले हैं।

सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार इसी तरह से जन हितैषी काम करती रहेगी। उन्होंने सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाये। इसके लिए सरकार लगातार कोशिश भी कर रही है। राज्य सरकार हुनरमंद युवाओं को आगे बढ़ने में मदद कर रही है। आने वाले दिनों में युवाओं के हित अन्य योजनाओं की भी शुरुआत होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...