रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को 6 दिसंबर को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है. इसके लिए उन्हें तीसरा समन भेजा गया है. एसपी नौशाद आलम से इससे पूर्व बीते 28 नवंबर को भी पूछताछ हो चुकी है.

बता दें कि साहिबगंज एसपी पर 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा को धमका कर बयान बदलने का दबाव बनाने का आरोप है. गौरतलब है कि विजय हांसदा के गवाही से मुकरने और सीबीआई जांच से संबंधित याचिका लेने के बाद ईडी उस पर नजर रख रहा था.

क्या है मामला

बता दें कि गवाह विजय हांसदा पर नजर रखने के दौरान ईडी ने पाया था कि उसने सीबीआई जांच के आदेश को चुनौती देने के लिए दिल्ली की यात्रा की थी और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उसकी इस दिल्ली यात्रा के लिए साहिबगंज एसपी ने टिकटों की व्यवस्था की थी.

जांच में इसकी पुष्टि होने और एक पुलिस अधिकारी से इस सिलसिले में व्हाट्सऐप पर की गयी बातचीत का ब्योरा मिलने के बाद ईडी ने एसपी को पहली बार नोटिस जारी कर 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, वह वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश मांगने के नाम पर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. बाद में उन्हें दूसरा समन भेज कर 28 नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया. दूसरी बार जारी समन के आलोक में वह हाजिर हुए, लेकिन जांच में सहयोग नहीं किया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...