रांची/नयी दिल्ली। झारखंड कैडर के IAS सुनील कुमार वर्णवाल को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। 1997 बैच के IAS सुनील कुमार वर्णवाल को शिक्षा मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्हें शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले सुनील कुमार वर्णवाल केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया। 13 IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। फैसले के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS अधिकारी अमित अग्रवाल को ‘आधार’ सेवा देने वाली UIDAI का CEO बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ कैडर के ही सीनियर IAS अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है। NTA देश भर में JEE Mains, UGC NET, CMAT, NCHM,JNU-CET जैसी विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है। आपको बता दें कि अमित अग्रवाल (1993 बैच) और सुबोध सिंह (1997 बैच) दोनों छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने रविवार देर रात ब्यूरोक्रेसी री-शफल की अधिसूचना जारी की। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) में अतिरिक्त सचिव अमित अग्रवाल को UIDAI के CEO के रूप में भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर नियुक्त किया गया है। वहीं, सुबोध सिंह (जो वर्तमान में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं) को NTA के DG के रूप में नामित किया गया है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ऋचा शर्मा का ट्रांसफर सुबोध सिंह के स्थान पर किया गया है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव रश्मि चौधरी को केंद्रीय सूचना आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है. कुछ और अधिकारियों के पदों में भी फेरबदल किया गया है। एल एस चांगसन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव, आर आनंद भूमि संसाधन विभाग में अतिरिक्त सचिव और मनिंदर कौर द्विवेदी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगी. आदेश में कहा गया है कि द्विवेदी लघु किसानों के कृषि-व्यवसाय संघ में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव विपिन कुमार को इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...