झारखंड IAS गिरफ्तार: शराब घोटाले में अबतक की सबसे बड़ी कारवाई

Ranchi breaking: झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। IAS अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के शराब घोटाला मामले में वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया है.
मालूम हो कि एसीबी की टीम ने आज सुबह करीब 11 बजे से ही आईएएस विनय चौबे के आवास पर पूछताछ कर रही थी। यहां से एसीबी के अधिकारी विनय चौबे को अपने साथ ले गए और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
IAS विनय चौबे तत्कालीन उत्पाद विभाग के सचिव हैं. कहा जा रहा है कि उनके कार्यकाल में कथित शराब घोटाला हुआ।गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारी में हलचल मच गई है।