झारखंड सरकार ने होमगार्ड को दी बड़ी खुशखबरी: सरकारी कार्यालयों में गृहरक्षको की तैनाती का सख्त आदेश

रांची: गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन की एडीजी सुमन गुप्ता ने गिरी रक्षा वाहिनी के सभी जिला को सख्त आदेश दिया है कि वैसे सरकारी कार्यालय जहां निजी सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं वहां उनके स्थान पर गृहरक्षकों की तैनाती सुनिश्चित कराएं। एडीजी ने यह भी कहा है कि पूर्व में भी अनुपालन पर रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं मिली जो कार्यप्रणाली की उदासीनता को दिखा रही है। एडीजी के आदेश पर गृह रक्षा वाहिनी अग्निशमन के डीआईजी ने शुक्रवार को इस संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार गृह विभाग ने 12 अप्रैल 2021 व 27 अगस्त 2022 को एक पत्र जारी किया था कि राज्य सरकार के किसी भी विभाग में सुरक्षा कार्य के लिए निजी सुरक्षा गार्डों को नहीं लगाएं और आवश्यकतानुसार गृह रक्षकों को ही प्रतिनियुक्ति पर लेकर सुरक्षा कार्य में लगाएं। गृह विभाग के उक्त पत्र के आलोक में गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय से 27 मई 2021 व 16 सितंबर 2022 के माध्यम से सभी जिला समादेष्टा को आदेश अनुपालन का निर्देश दिया गया था और इससे संबंधित रिपोर्ट कार्यालय को देने को कहा गया था, जो अब तक नहीं मिला। इसके बाद एडीजी के आदेश पर डीआइजी ने उक्त आदेश जारी किया है।

Related Articles