खेल न्यूज। गुजरात के नडियाद में 17 एवं 18 दिसंबर को आयोजित अर्चरी 67th SGFI प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने दो गोल्ड , एक सिल्वर और एक ब्रोंज के साथ कुल 4 मेडल्स जीते है। जिसमे इंडियन राउंड के 40 मीटर डिस्टेंस में राजेश पूर्ती ने ब्रांज मैडल , इंडियन राउंड 30 मीटर में लौखन बोदरा ने 340 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत हासिल कर लिया है , इसी प्रकार ओवरआल में लौखन बोदरा ने ही कुल 670 अंक प्राप्त कर सिल्वर मैडल प्राप्त कर लिया है ।

वही इंडियन राउंड के टीम इवेंट में कुल 1972 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल झारखंड के नाम किया । साथ ही पूरे देश में झारखंड को तीसरा स्थान देकर सम्मानित किया । इस पृरी टीम के साथ कोच के रूप में गंगाधर नाग व विवेकानंद रघु एवं मैनेजर के रूप में सुरेश चंन्द्र महतो व स्नेहा पटेल थे।

झारखंड का नाम पूरे पूरे देश भर में रौशन होने पर झारखंड के शिक्षा सचिव के रविकुमार , राज्य परियोजना निर्देशक किरण कुमारी पासी , राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग एवं शारिरिक शिक्षा खेलकूद कोषांग के सभी पदाधिकारियों ने पृरी टीम को बधाई दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...