झारखंड: 450 रूपये में गैस, 3200 प्रति क्विंटल में धान खरीदी कब होगी..? वित्त मंत्री ने दे दिया ये अपडेट

Jharkhand: When will gas be purchased at Rs 450, paddy at Rs 3200 per quintal..? Finance Minister gave this update

Jharkhand News: मईया सम्मान योजना तो चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप 2500 रुपये महिलाओं के खाते में आने लगे हैं, लेकिन अन्य 450 रुपये में रसोई गैस और 3200 रुपये प्रति क्विटंल में धान खरीदी के वादे अभी फिलहाल पूरा नहीं होंगे। वित्त मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए साफ संकेत दे दिये है कि रसोई गैस और धान खरीदी को लेकर किये चुनावी वादों को पूरा करने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

 

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मीडिया ने पूछा कि गरीबों को 450 रु. में रसोई गैस सिलेंडर कब मिलेगा। तो जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि यह चुनावी वादा कांग्रेस का था.। इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगी दलों के साथ समन्वय और सहमति के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

 

वहीं धान के 3200 रुपया प्रति क्विंटल एमएसपी कब मिलेगा? सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धान खरीदी के बाद सरकार आकलन करेगी, उसके बाद इस पर कोई निर्णय लियाजायेगा। राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि महागठबंधन के इंडिया दलों के प्लेटफार्म पर यह डिसाइड नहीं हो जाता तब तक यह नहीं कह सकते ही 450 में गैस सिलेंडर मिलने का कोई एश्योरेंस है। चुनाव में ये वादा कांग्रेस पार्टी का था। वो खुद कांग्रेस पार्टी से चुनकर आये हैं, लेकिन इस पर फैसला इंडिया गठबंधन के प्लेटफार्म पर होगा।

 

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रसोई गैस सिलेंडर की तरह ही किसानों को धान की प्रति क्विंटल 3200 रुपया एमएसपी को कांग्रेस का चुनावी वादा बताया। साथ ही कहा कि सहयोगी दलों से विचार विमर्श और रबी या खरीफ फसल सीजन के बाद आकलन करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles