झारखंड: वित्त मंत्री को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया, राधाकृष्ण किशोर का इंफेक्शन सामान्य नहीं, अब स्पेशलिस्ट डाक्टरों की….
Jharkhand: Finance Minister sent to Delhi for better treatment, Radhakrishna Kishore's infection is not normal, now specialist doctors are needed....

रांची। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गयी है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद लगातार वित्त मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। राधाकृष्ण किशोर की तबीयत की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की है।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची के स्टेट हैंगर में वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विदित हो कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष विमान से नई दिल्ली ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/0cNY0wTNHy
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) March 21, 2025
मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री की तबीयत की गंभीरता को देखते हुए विशेष विमान से उन्हें दिल्ली भेजने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री खुद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। खांसी की शिकायत काफी बढ़ने के बाद उन्हें बुधवार की रात ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
हालांकि उनकी जांच में डाक्टरों ने खांसी को सामान्य नहीं पाया, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली विशेष विमान से भेजा गया। सांस लेने में तकलीफ होने और खांसी की समस्या काफी बढ़ जाने के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था।
सत्रावधि में राधाकृष्ण किशोर के अस्वस्थ हो जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति में उनसे संबंधित विधायी कार्यों के लिये नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार को प्राधिकृत किया जाता है।