रांची। झारखंड में इंटर की परीक्षा का फॉर्म 28 नवंबर से भरा जाएगा। इस बाबत नोटिफिकेशन जारी हो गया है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने डेट जारी कर दी है। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।

इंटर के नियमित, स्वतंत्र और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। 28 नवंबर से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 12 दिसंबर तक बिना लेट फाइन के आवेदन किये जा सकेंगे, जबकि 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लेट फाइन देना होगा।

जानकारी के मुताबिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ली जाएगी। ये परीक्षाएं छह फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक होंगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी से जारी किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...