कोडरमा। कोरोना ने अभी पैर तो नहीं पसारा है, लेकिन सख्ती अभी से शुरू हो गयी है। कोडरमा में अब मास्क जरूरी कर दिया गया है। सोमवार को जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर बैठक की और बैठक में इस बात का निर्देश दिया गया कि मास्क पहनकर ही सार्वजनिक जगहों पर जायें। जिला उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरतें।

कोडरमा डीसी ने साफ कर दिया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने हास्पीटल में डाक्टर व मरीज को भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो मास्क कोलेकर जागरूकता पैदा करें। जिले में टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि अगर कहीं मरीज मिलता है तो काटेक्ट ट्रेसिंग जरूर करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...