रांची। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य की कमान संभालने के बाद पहली बार मंत्रालय में खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्हंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में विभाग की पूरी समीक्षा की गयी है। कब आक्शन किया गया है, कितना काम हो गया है, कितना होना बाकी है। कामों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया है कि आवंटित खनिज ब्लॉकों में जल्द खनन कार्य प्रारंभ कराएं। फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कार्य समय पर पूरा हो। चिन्हित खनन ब्लॉक को जल्द शुरू करें। विभाग में जियोलॉजिस्ट के स्वीकृत पद हेतु वर्तमान में संविदा पर नियुक्ति करें तथा नियमित नियुक्ति हेतु JPSC को अधियाचना भेजें।

उन्होंने कहा कि पूर्व से आवंटित खनिज ब्लॉकों में जल्द से जल्द खनन कार्य शुरू हो. खनन कार्य का जिम्मा जिस कंपनी या संस्थान को मिला है उनके साथ बैठक कर माइनिंग का काम जल्द से जल्द शुरू करवाया जाय. वैसी कंपनी जो माइनिंग कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं उन्हें शोकॉज कर उनका आवंटन रद्द करने की दिशा में कदम उठाया जाए. मुख्यमंत्री ने इस महीने के अंत तक खनन विभाग द्वारा चिन्हित 10 विभिन्न खनन ब्लॉक के नीलामी अथवा आवंटन प्रक्रिया को भी पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

माइंस विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मार्च तक लघु एवं वृहत खनिज ब्लॉक की नीलामी के कार्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस की वजह से जहां नीलामी नहीं हो पा रही है उस बाधा को भी दूर कर नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए. इसके अलावा बैठक में बालू का भी मुद्दा उठा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...