रांची: गुरुवार को भी झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधायक सदन के भीतर वेल में जाकर नारेबाजी कर रहे थे। बीजेपी और आजसू के विधायकों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में आकर 1932 और नियोजन नीति पर स्पष्टीकरण दें। विपक्ष ने पूछा कि जब 1932 का खतियान विधानसभा से पारित करा लिया गया तो सरकार उसे लागू करने से पीछे क्यों हट रही है। आज भी भाजपा के विधायक सदन के भीतर 60-40 चलो और 1932 का क्या हुआ लिखा भगवा रंग का टी शर्ट पहने पहुंचे। वहीं आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सदन में मौजूद हैं। सदन शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने हेमंत सोरेन हाजिर हो के नारे लगाए।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी बताती है कि इस सरकार की मंशा युवाओं को रोजगार देने की नहीं है। लंबोदर महतो ने भी कहा कि सरकार नियोजन नीति और 1932 पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं देती। वहीं, विपक्ष के आरोपों पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि मुख्यमंत्री उनके इशारे पर काम करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...