Jharkhand Breaking : झारखंड में 1932 खतियान और 27% आरक्षण होगा लागू ,बोले शिक्षा मंत्री….

रांची । झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार निरंतर देश के चौमुखी विकास को लेकर कार्य कर रही हैं। राज्य में 25000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार राज्य के हर योग्य 60 प्लस उम्र वाले लोगों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ एवं एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। मुख्यमंत्री राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रयास कर रही है। जिससे भाजपा व आजसू षड्यंत्र करते हुए राज्य सरकार को अस्थिर कर सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। लेकिन ऐसा होगा नही। राज्य में महागठबंधन मजबूत हैं। सरकार हर हाल मे अपना। कार्यकाल पूरा करेगी।

ये बातें सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के नवाडीह प्रखंड के सुरही मे कही। वे पीएमजीएसआई मद के 2.80 करोड़ की लागत से स्वीकृत सुरही से सहरिया तक पीडब्ल्यूडी सड़क मरम्मत के लिए भूमि पूजन और शिलापट का अनावरण कर रहे थे।

भाजपा व आजसू की दोरंगी नीति

मौके पर शिक्षा मंत्री महतो ने कहा कि भाजपा वह आयुषी दो रंग की नीति पर चलते हैं सदन में जब हेमंत सोरेन 1920 का खतियान व ओबीसी आरक्षण 27% लागू करने की बात कर रहे थे सभी विधायक भाग गए परंतु सरकार ने यह तय कर लिया है कि हर हाल में होने से 32 लागू होगा तथा पिछड़ों को 1455 आ

Related Articles