रांची: बीएड 2023-25 सेशन की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच किया जा सकता है। बीएड की प्रवेश परीक्षा जेसीईसीईबी लेगी। परीक्षा 23 अप्रैल को ली जायेगी, जो ऑफलाइन होगी।

सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये, ओबीसी के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये फीस ली जायेगी. विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in पर मिलेगी।

85 फीसद सीटें इन छात्रों के लिये होंगी आरक्षित

यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। झारखंड राज्य स्थित विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये कुल सीटों में 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी जबकि 15 प्रतिशत सीटें खुली रहेंगी।

JCECEB बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर विस्तृत सूचना जारी कर दी है। इसके तहत इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर्षद की वेबसाइट पर परीक्षा से चार दिन पूर्व डाउनलोड किया जा सकेगा।

यह परीक्षा बहु वैकल्पिक होगी, जिसमें 100 अंकों के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काटा जाएगा। इसमें भाषा से संबंधित 30, शिक्षण क्षमता से संबंधित 30 तथा तार्किक क्षमता से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। मेरिट लिस्ट का निर्धारण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।

फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

• आधार कार्ड

• फोन नंबर और ईमेल आईडी

. मैट्रिक

• ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट

• कास्ट सर्टिफिकेट

आवासीय प्रमाण पत्र

फोटो और सिग्नेचर

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...