Ranchi । झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की हर दिन एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे है। हाल के दिनों में जिस तरह बड़े अधिकारी पर कारवाई हो रही है उससे साफ पता चलता हैं की भ्रष्टाचार की जड़े काफी अंदर तक है, अब राज्य सरकार इस पर सख्त रुख अपना रही है। अब तत्कालीन अंचल अधिकारी हंटरगंज, चतरा जयवर्द्धन कुमार पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है.

क्या है आरोप

तत्कालीन अंचल अधिकारी पर आरोप है कि ..

वशिष्ठनगर थाना अंतर्गत मौजा- करमाली के खाता: संख्या-1,प्लॉट संख्या-दो में गैरमजरूआ खास किस्म जंगल झाड़ी से संबंधित तथ्यों को छुपाते हुए खनन पट्टा के लिए आवेदित भूमि को टांड-2 रैयती मान्यता प्राप्त शेष वन सीमा से बाहर बताने एवं अनुशंसा करने,

तथ्यों को छुपाने व राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक के रिपोर्ट की जानबुझकर अनदेखी कर खनन पटटा के लिए अनुशंसा करने और वरीय पदाधिकारियों को गलत मंशा से प्रतिवेदन संबंधी कई आरोप लगे हैं।

2022 में ही गठित हो चुकी है प्रपत्र ‘ क ‘

शिकायत मिलने के बाद चतरा डीसी ने चार फरवरी 2022 को ही प्रपत्र “क” गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। जिसके बाद विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की गयी। जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाया गया. विभागीय कार्यवाही के लिए जांच संचालन पदाधिकारी अरविंद कुमार को बनाया गया है. 15 दिनों में आरोपी पदाधिकारी से बचाव बयान मांगा गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

अंदरखाने से ये खबर भी आ रही है की करीब 13 माह पूर्व उपायुक्त द्वारा भेजे गए शिकायत पत्र में विभाग को निर्णय लेने में इतनी देरी क्यों? कहीं ये मामला दबाने की कोशिश तो नहीं की जा रही थी या फिर खनन घोटाले को लेकर जिस तरह की ED द्वारा कारवाई हो रही है उसके चलते तो आनन फानन में ये कारवाई तो नहीं करनी पड़ी? मामला चाहे जो भी हो विभाग ऐसे कुर्सी का दुरुपयोग करने वाले पदाधिकारी पर क्या निर्णय लेता है ये तो वक्त ही बताएगा।

क्या होता है प्रपत्र क

किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के वरीय पदाधिकारी उन अधिकारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित करते है। जिसमें उनके ऊपर लगे शिकायत और आरोप का ब्योरा होता है, को वरीय अधिकारी अपनी अनुशंशा के साथ संबंधित न्योक्ता विभाग की भेजते है। विभाग अपने स्तर से इसकी जांच पड़ताल करता है तब उसपर कारवाई की जाती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...