झारखंड के कोडरमा जिले में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे। घर से 9 लोग साथ निकले थे। ये लोग घूमने के लिए पंचखेरो डैम आए थे। तभी तेज हवा और डैम के पानी में हलचल की वजह से नाव पलट गई और बड़ा हादसा हो गया। एक सदस्य तैरकर बाहर निकले और लोगों को सूचना दी। घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतों गांव का रहने वाला परिवार पंचखेरो डैम पर घूमने आया था। घर से 9 सदस्य साथ आए थे। सभी लोग एक नाव पर सवार होकर नौकायान कर रहे थे, तभी तेज हवा और डैम के पानी में तेज हलचल के कारण नाव पलट गई और देखते ही देखते सभी लोग पानी में डूब गए।

हालांकि इस दौरान नाविक बाहर निकल आया और फरार हो गया। जबकि इस परिवार के एक सदस्य प्रदीप कुमार तैर कर बाहर निकले और उन्होंने लोगों को इस घटना की सूचना दी फिलहाल प्रदीप कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। 

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...