रांची: अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की बहाली की के लिए रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। यहां सेना बहाली निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि उम्र घटाने के लिए कई अभ्यर्थी नकली प्रमाणपत्र बना ले रहे हैं अथवा उम्र कम करने के लिए दोबारा मैट्रिक का परीक्षा देकर घटा हुआ उम्र वाला प्रमाण पत्र लेकर आ रहे हैं। ऐसे करनेवाले 48 अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया है।

कर्नल राकेश ने कहा कि यदि अभ्यर्थी नहीं माने, तो मजबूरन उन्हें कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। गौरतलब है कि मोरहाबादी में पांच सितंबर से शुरू हुई यह रैली 22 सितंबर तक चलेगी, जिसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के अभ्यर्थी चरणबद्ध तरीके से भाग ले रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...