देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईईमेन जून 2022 (JEE MAIN RESULT 2022) के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया है। जेईई मेन परीक्षा में बिहार के आदित्य अजीत को 99 . 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। और आदित्य बिहार के टॉपर बन गए।

परीक्षार्थी जेईईमेन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जिन छात्रों ने जेईई परीक्षा में भाग लिया था वह अपने परिणाम और स्कोर कार्ड को jee main.nta.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देखना होगा।

रिजल्ट कैसे चेक करे ।

छात्र को अपना परिणाम (jee main result 2022) देखने के लिए पहले application no और password का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद jee main result में अपने subject के अनुसार अंक ,फुल अंक precentage आदी लिखा होगा। जो भी छात्र जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे वे एनटीए द्वारा जारी लिस्ट की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं। बिहार के किसी भी छात्र को 100 फीसदी अंक नहीं मिले हैं। 14 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 100 फीसदी अंक प्राप्त किया है। एनटीए में अभी जेईई 2022 के बीए बीटेक पेपर का रिजल्ट जारी किया है।

।टॉपर्स की लिस्ट ।

1. आदित्य अजय – बिहार

2. स्नेहा पारीक – असम

3. दिशांत कुमार – दादर और नगर हवेली

4.मयंक गुलिया – अंडमान निकोबार।

5.देबारघ नाथ – अरुणाचल प्रदेश।

6. पॉलिशेटी कार्तिकेय – आंध्र प्रदेश।

7.पेनिकलापति रवि किशोर – आंध्र प्रदेश।

8.कोयान्न सुहास – आंध्र प्रदेश।

9.सार्थ सिंगला – छत्तीसगढ़।

10.अभिनव राजेश श्रीपद – छत्तीसगढ़ ।

इन स्टेप द्वारा आसानी से देखा जा सकता है रिजल्ट।

स्टेप-1 सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू www.jeemain.nta.nic.in 2022 pr जाए।

स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज पर जेईई मेन 2022 के जून सेसन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 . अपना एप्लीकेशन no और date of birth डाले।

स्टेप 4.application no डालने के बाद submitt कर दीजिए ।

स्टेप 5 सबमिट करते ही एन टी ए द्वारा जारी जेईई मेन रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 6. अपना परिणाम देख सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...