झारखंड: चतरा में रविवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जख्मी जवान का मेडिका में इलाज चल रहा था। चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में 18 सितंबर को सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार घायल हो गए थे। आनन फानन में घायल जवान चितरंजन कुमार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान को सीआरपीएफ कैंप में अंतिम विदाई दी जाएगी।

अरविंद भुइयां और मनोहर गंझू दस्ते के साथ हुई थी मुठभेड़

18 सितंबर को चतरा में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी और झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के बीच बिरमाटकुम जंगल मे सर्च ऑपरेशन के दौरान रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और मनोहर गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी। सूचना मिली थी कि दस्ते द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी है। सर्च अभियान के दौरान ही बिरमाटकुम जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जबाबी फायरिंग की। इस दौरान चितरंजन को पैर और कमर पर गोली लगी

इसके बाद जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स भेज दिया।

सुबह करीब 8 बजे आई शहादत की खबर

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे चितरंजन की बलिदान की खबर मिली। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी रांची के लिए रवाना हो गए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...