जरूरी खबर: पंजाब नेशनल बैंक में है आपका भी खाता, तो हो जाएं अलर्ट… एक महीने में बंद हो जाएंगे ये अकाउंट! जानिये कौन-कौन खाते होंगे बंद

Punjab National Bank: क्या आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। PNB ने अपने करोड़ों खाताधारकों को जरूरी सूचना दी है। बैंक ने कहा है कि उसने डॉरमेंट/ निष्क्रिय खातों को बंद करने का फैसला लिया है, ताकि इन खातों का दुरुपयोग न हो। PSU Bank ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अगर आपक इस बैंक में खाता है तो आप नोटिस के एक महीने के अंदर अपने खाते को बंद होने से बचा सकते हैं।

दरअसल, पीएनबी की ओर से उन ग्राहकों या अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट जारी किया गया है, जिनके खाते में बीते तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट में राशि भी नहीं है। ऐसे खातों को एक महीने में बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी अपने PNB Account में 3 साल से लेन-देन नहीं किया है, तो फिर तय अवधि में जरूर कर लें. आइए जानते हैं बैंक की ओर से क्या कहा गया है?

बैंक ने कहा, ऐसे सभी खाताधारकों को, जिन्होंने 30 अप्रैल 2024 तक 3 वर्ष से अधिक समय से अपने खाते का परिचालन नहीं किया है और जिनके खाते में जीरो बैलेंस या कोई बैलेंस नहीं है, नोटिस दिया जाता है कि ऐसे सभी खाते इस सूचना के प्रकाशित होने के एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर दिए जाएगा अगर ग्राहक द्वारा उन्हें संबंधित शाखा में केवाईसी (KYC) दस्तावेत जमा करके सक्रिय न करा दिया जाएगा.

झारखंड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट अभी नहीं होगा जारी, देखिये JSSC की कब होगी कौन सी परीक्षा, कब होगा परिणाम जारी

PNB ने क्यों उठाया है ऐसा कदम?
पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है, कि अगर उनके खातों में बीते तीन साल से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस भी निल है, तो एक महीने में इन खातों को सस्पेंड कर दिया जाएगा. यह कदम पीएनबी द्वारा ऑपरेट ना होने वाले ऐसे खातों के मिसयूज को रोकने के लिए उठाया है. नोटिफिकेशन जारी कर PNB ने बताया है कि ऐसे सभी खातों की कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी.
इन खातों को नहीं किया जाएगा बंद
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कहा है कि एक महीने बाद इस तरह के अकाउंट्स को बिना की नोटिस के बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, ऐसे अकाउंट्स जो कि डीमैट खातों (Demat Accounts) से लिंक्ड हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा. वहीं 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा.
इस काम के बिना नहीं होगा अकाउंट सक्रिय
बैंक की ओर से ग्राहकों को इस संबंध में जानकारी शेयर करते सूचित किया गया है कि अगर अपने अकाउंट से संबंध किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं, या फिर कोई असिस्टेंस लेना चाहते हैं, तो फिर सीधे अपनी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं. PNB के मुताबिक, ऐसे खातों को फिर से सक्रिय तब तक नहीं किया जा सकता है, जब तक कि संबंधित ब्रांच में अकाउंट होल्डर अपने खाते सी केवाईसी से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराता.

टैंकर और ऑटो के सीधे भिड़ंत मे 10 लोगो की मौत,सगाई समारोह मे जा रहा था पूरा परिवार

ये है नियम
जब लगातार 12 महीनों तक किसी अकाउंट से लेन-देन नहीं किया जाता है तो उसे निष्क्रिय खाता मान लिया जाता है. लेकिन जब लगातार 24 महीने तक यानी दो साल तक अकाउंट से ट्रांजैक्श न नहीं किया जाता तो उसे डॉर्मेंट अकाउंट (Dormant Account) की श्रेणी में डाल दिया जाता है. डॉर्मेंट अकाउंट अकाउंट से न तो आप पैसे निकाल सकते हैं और न ही उसमें जमा कर सकते हैं. इसे एक्टिव करवाने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है.

Related Articles

close