टैंकर और ऑटो के सीधे भिड़ंत मे 10 लोगो की मौत,सगाई समारोह मे जा रहा था पूरा परिवार

फतेहपुर के जहानाबाद इलाके में चौडगरा-घाटमपुर मुगलमार्ग पर चिल्ली मोड़ पर मंगलवार दोपहर दूध के टैंकर और ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक परिवार भी शामिल है, जोकि सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर से आ रहा था।

इटावा जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी निवासी अनिल (38) की कानपुर देहात थाना क्षेत्र के मूसानगर में ससुराल है। वह परिवार के साथ करीब 15 दिन से ससुराल में थे। अनिल के बड़े भाई सुरेश के पुत्र शिवा की जहानाबाद थाने के लालूगंज निवासी मुन्ना लाला की बेटी के साथ मंगलवार को सगाई होनी थी। पूरा परिवार उसी मैं शामिल होने जा रहे थे।

ऑटो को तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे के उड़ गए। हादसे में सौम्या और बहादुर को छोड़कर सभी की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर छोड़कर चालक भाग निकला। दोनों घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान सौम्या ने भी दम तोड़ दिया।

धारा 144 लागू : तत्काल प्रभाव से जारी हुआ आदेश,जानिए वजह

Related Articles

close