जमशेदपुर: शहर में एक बछड़े के साथ घिनौनी हरकत हुई है. ये घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां शनिवार रात को घर के बाहर बंधी बछिया के साथ एक युवक ने घिनौनी हरकत की है. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।जिसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी बांग्लादेश का बताया जा रहा है।

बागबेड़ा के घाघीडीह क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के बाहर उनकी गाय के साथ बछिया भी बंधी हुई थी. अपने घर के बाहर निगरानी रखने के लिए घर के मालिक श्याम बहादुर ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाया हुआ है. रविवार सुबह जब वे उठे तो उन्हें कुछ अटपटा सा लगा. उन्होंने घर से बाहर छोटी बछिया को जहां बांधा था, वो उस जगह पर नहीं थी.

बछिया दूसरी जगह पर थी और बाड़े का गेट भी खुला हुआ था. जिसके बाद उन्होंने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में उन्होंने जो देखा उससे वे चौंक गए. फुटेज में लुंगी पहना हुआ एक युवक उनके गाय के बाड़े में आता है और बछिया के साथ अश्लील हरकत करके फरार हो जाता है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...