जयराम महतो ने खरीदी नयी स्कार्पियो, विधायक को उनकी पुरानी बातें याद दिलाने लगे लोग, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल…

Jairam Mahato bought a new Scorpio, people started reminding the MLA about his old things, trolls on social media...

Jairam Mahto New Scorpio: डुमरी विधायक जयराम महतो भी अब टशन में दिखेंगे। उन्होंने नयी स्कार्पियो खरीदी है। विधायक जी की नयी स्कार्पियों की तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया में उन्हें लेकर सवाल उठने लगे हैं। ये सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि विधायक जयराम को भाषणों में ये उपदेश देते हुए सुना गया था कि विधायकों को बस का प्रयोग करना चाहिये।

 

अब विधायक खुद ही नयी स्कार्पियो खरीदकर सवालों में घिर गये हैं। एस-11 स्कॉर्पियो जेएच-10डीबी-1947 नंबर की गाड़ी को लेकर सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल पिछले विधानसभा सत्र में उन्होंने कहा था कि सभी विधायकों को आवास की जगह क्वार्टर मिलना चाहिए।

 

यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि सभी विधायकों को आम जनता की तरह सरकारी बस से सदन तक लाया जाना चाहिए। ऐसे बयान के बाद अगर उन्होंने स्कार्पियो खरीदी है तो सवाल उठना लाजिमी है।

 

हालांकि जब स्कार्पियो को लेकर सवाल खड़े हुए तो विधायक की तरफ से सफाई भी सामने आयी। उन्होंने कहा कि उनके नाम से गाड़ी होगी तभी भत्ता मिलेगा. इसलिए गाड़ी खरीदनी पड़ी. अब उनसे सवाल पूछा जा रहा है कि पहले सत्र के दौरान माननीयों को बस से आने की नसीहत क्यों दे रहे थे। यह भी पूछा जा रहा है कि डाउन पेमेंट कहां से किए?

 

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स विधायक से ये भी पूछ रहे है कि और कौन-कौन सी बातों को आने वाले दिनों में भूल जायेंगे। कुछ लोग केजरीवाल से भी उन्हें जोड़कर तंज कस रहे हैं। दरअसल मंईयां सम्मान योजना को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा था कि माननीय लोग हर दिन 2000 रुपये टीए मद में लेते हैं।

 

जाहिर है नयी स्कार्पियो को लेकर उठ रहे सवाल विधायक जयराम महतो का पीछा छोड़ने वाला नही हैं। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान और चुनाव जीतने के बाद विधायक ने इतनी-इतनी बड़ी बातें कह दी है कि अब वही बातें उनके लिए परेशानी का सबब बनने जा रहा है।

Related Articles