मैनफोर्स फाउंडर राजीव जुनेजा, ऐड के लिए जाह्नवी कपूर हैं,बेस्ट चॉइस

मैनफोर्स फाउंडर राजीव जुनेजा, ऐड के लिए जाह्नवी कपूर हैं,बेस्ट चॉइस

मैनफोर्स फाउंडर राजीव जुनेजा, ऐड के लिए जाह्नवी कपूर हैं बेस्ट चॉइस  राजीव जुनेजा ने हाल ही में अपनी कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर्स को लेकर बात की है. उन्होंने इस दौरान कुछ उन सितारों के नाम लिए जिन्हें वे अपनी कंपनी के लिए अप्रोच करना चाहते थे, लेकिन स्टार्स ने इस ऑफर को अपनाने से इनकार कर दिया.

मैनफोर्स फाउंडर राजीव जुनेजा, ऐड के लिए जाह्नवी कपूर हैं,बेस्ट चॉइस

कई फिल्मी सितारे अलग-अलग ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसेडर हैं

बॉलीवुड एक्टर्स जहां फिल्मों से अपना करियर चमकाते हैं, वहीं कुछ कंपनियां उनके जरिए अपना ब्रांड चमकाती हैं. कई फिल्मी सितारे अलग-अलग ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसेडर हैं. इस लिस्ट में करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, कैटरीना कैफ से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल हैं.

Also read  :-New Vivo X200 Pro Smartphone 2025 : 200MP कैमरा क़्वालिटी और 6000mAh की शक्तिशाली बैटरी के साथ मार्केट मे जबरदस्त एंट्री मरेगा vivo का ये स्मार्टफोन

कंडोम के लिए? किसी के लिए भी? जाह्नवी कपूर सही


इस सवाल पर कि राजीव जुनेजा के मुताबिक कंडोम ऐड के लिए बेस्ट एक्टर कौन हो सकता है, राजीव ने कहा- ‘कंडोम के लिए? किसी के लिए भी? जाह्नवी कपूर सही हैं, वो बेस्ट चॉइस हैं.’ इसके बाद राजीव ने रणबीर कपूर और लक्ष्य लालवाणी का नाम भी लिस्ट में ऐड किया. राजीव ने इस दौरान खुलासा किया कि जाह्नवी और रणबीर पहले ही कंडोम कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनने से इनकार कर चुके हैं

 क्यों किया कार्तिक आर्यन से रिप्लेस सनी लियोनी


साल 2023 में राजीव जुनेजा ने एक्टर कार्तिक आर्यन को अपनी कंपनी के कंडोम का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. कार्तिक ने तब सनी लियोनी को रिप्लेस किया था. राजीव ने इसकी वजह पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा- कार्तिक आर्यन को लेने की वजह ये है कि थोड़ा सा मेल साइड के अंदर हमें जाना चाहिए.

मैनफोर्स फाउंडर राजीव जुनेजा, ऐड के लिए जाह्नवी कपूर हैं बेस्ट चॉइस

प्रेगनेंसी टेस्ट किट ब्रांड एंबेसडर

राजीव ने आगे प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी ब्रांड एंबेसडर अनुष्का शर्मा हैं जो कि एक सही चॉइस हैं. अगर उन्हें ब्रांड के लिए किसी अगली एक्ट्रेस को चुनना होगा तो दीपिका पादुकोन अच्छी चॉइस होंगी. हालांकि राजीव ने ये भी कहा कि शायद दीपिका से इस बारे में पूछना उनके लीग से ज्यादा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *