रांची: झारखंड मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही है। परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर जिला स्तर पर लिस्ट तैयार की जा रही है। जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर अपडेट आया है। यह अपडेट परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर है जिसमें जनवरी के पहले सप्ताह तक फॉर्म भरने का मौका उम्मीदवारों को दिया है।

4 जनवरी तक लेट फाइन के साथ करें आवेदन

झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है वह 4 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जो फीस देनी होगी वह बैंक चालान के माध्यम से जमा होगा। बोर्ड के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि जो स्टूडेंट इस डेट में आवेदन करेंगे उन्हें फीस का चलान लेट फाइन के साथ जेनरेट करना होगा। 4 जनवरी तक आवेदन करने के बाद 6 जनवरी तक फीस जमा किया जा सकता है।

जैक के मुताबिक इस साल एक टर्म में परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा होली के बाद ली जाएगी। वहीं परीक्षा का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। 7 जनवरी तक परीक्षा का प्रोग्राम जारी करने की तैयारी जैक कर रहा है। जैक की ओर से की जा रही तैयारियों के मुताबिक 20 फरवरी के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। वहीं इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया भी फरवरी के अंत तक पूरा कर लेने की बात जैक के पदाधिकारी कर रहे हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण करके फाइनल रिपोर्ट भेज दी है।

मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए जेसीईआरटी ने मॉडल क्वेश्चन पेपर तैयार कर लिए हैं। जिसे इसी माह जैक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस बार होने वाली परीक्षा ओएमआर और आंसर शीट दोनों में ली जाएगी परीक्षा में 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। वहीं अन्य 40 अंक के सवाल अति लघु, लघु और दीर्घ उत्तरीय फॉर्म में पूछे जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...