पटना। पिछले तीन दिनों से पटना में कई कारोबारियों के ठिकाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी है। इस दौरान सराफा कारोबारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों से अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। पटना में चर्चित ज्वेलर्स के ठिकानों पर कुबेर का खजाना मिला है। जाने-माने ज्वेलर्स के तीन ठिकानों से 50 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा भी हुआ है। इस दौरान उनके बोरिंग रोड, डाक बंगला चौराहा वाली दुकान से एक गुप्त तहखाना भी मिला है।

ज्वेलर्स के दोनों गुप्त ठिकानों में छुपा कर रखे गए करीब 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिली है। यह बरामदगी बोरिंग रोड और डाकबंगला स्थित दुकानों के अंदर के हिस्से में मौजूद गुप्त ठिकानों से हुई है, जहां सोना चांदी को छिपाकर बिना कागजात के ही रखा गया था। जांच के बाद इनकी मात्रा और बढ़ सकती है।

आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों तक इनकम टैक्स की कार्रवाई प्रतिष्ठानों में चली थी। इसके अलावा विभिन्न नाम और पते पर सोने और हीरे की खरीद से संबंधित कागजात भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। आभूषण शोरूम के मालिक से अवैध लेनदेन की जानकारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। इधर साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय और घर पर भी तीसरे दिन छापेमारी हुई। यहां बड़ी संख्या में साकार कंपनी के कार्यालय और सभी निवेशकों के ठिकानों पर छापे की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

अब मिले दस्तावेज और टेक्स् चोरी के मामले की विस्तार पूर्वक पड़ताल होगी। 3 दिनों तक इनकम टैक्स की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों की तैनाती की गई थी। इसमें बिहार झारखंड के अलावा और दिल्ली से भी पहुंचे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...