बांदा। महिला के एक हाथ का ऑपरेशन करना था लेकिन डाक्टर ने दोनों हाथों का ऑपरेशन कर दिया। इतना ही नहीं डॉक्टर ने अतिरिक्त इलाज के लिए और पैसों की डिमांड की। हैरान करने वाला मामला यूपी के बांदा जिले का है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.। यह मामला कमासिन थाना क्षेत्र का है।

यहां रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपने बाएं हाथ का ऑपरेशन कराने कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल गई थी. डॉक्टर ने बाएं हाथ का ऑपरेशन किया और वो बेहोश हो गई। पीड़िता ने बताया कि उसने ऑपेरशन के लिए पैसे भी जमा किए. लेकिन डॉक्टर और पैसो की डिमांड करने लगा और उसने बगैर परिजनों को बताए दाएं हाथ का भी ऑपेरशन कर दिया. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर बिना पैसों के क्लीनिक से जाने नहीं दे रहा था. थाने पहुंचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसने जान से मारने की धमकी भी दी. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि एक महिला के दोनों हाथों में ऑपेरशन करने का मामला संज्ञान में आया है. महिला की तहरीर पर धारा 308/ 506/ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के हिसाब से ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...