IRS Officer Kapil Raj : दो महीने के भीतर ED ने दो मुख्यमंत्री को जेल भेजा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। देश में इन दिनों अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खूब चर्चा है। दरअसल दोनों की गिरफ्तारी इन कागजी तौर पर पुख्ता की गयी है कि फिलहाल दोनों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में लोगों के बीच चर्चा इस बात को लेकर भी है कि आखिर वो कौन सा अफसर है, जिन्होंने ये पुख्ता कार्रवाई की है। आइये हम आपको बताते हैं उस अफसर के बारे में जिन्होने एक नहीं दो-दो मख्यमंत्री को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

दोनों मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की तैयारी और दस्तावेजी साक्ष्य इतने मजबूत है कि कोर्ट में भी सभी दलीलें धरी की धरी रह गयी। निचली कोर्ट से तो छोड़िये हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी किसी को राहत मिलती नहीं दिख रही है। शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को देर रात उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल के घर पर एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज के नेतृत्व में ईडी की टीम पहुंची थी। आपको बता दें कि झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची टीम में भी कपिल राज का नाम सामने आया था। आइए जानते हैं कौन हैं कपिल राज जो इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं।

कपिल राज रांची जोन के प्रमुख हैं
कपिल राज वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोन के प्रमुख हैं। वह 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। कपिल राज साल 2023 के सितंबर महीने में ईडी के एडिशनल डायरेक्टर बने थे। जानकारी के मुतबिक, झारखंड में उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक है। वह इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी पदस्थापित रहे हैं।

कपिल राज के बास इन मामलों का जिम्मा
ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे हैं। उनकी निगरानी में ही झारखंड में अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला और विधायक नकद घोटाला सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच हो रही है। हाल ही में कपिल राज को मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ईडी सेक्शन द्वारा 1 साल का डेप्युटेशन दिया गया था।

कपिल राज ने ही की थी हेमंत सोरेन मामले की अगुवाई
कपिल राज झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में भी शामिल थे। हेमंत सोरेन ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी के खिलाफ ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अन्य के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

जानिये कौन हैं IRS कपिल राज
साल 2009 बैच के आईआरएस (IRS) अधिकारी कपिल राज ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल इतिहास के पहले मौजूदा सीएम हैं, जिन्हें किसी केंद्रीय एजेंसी या राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले 31 जनवरी, 2024 को उन्होंने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि, हेमंत ने एजेंसी के आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने से एक घंटे पहले इस्तीफा दे दिया था.

यूपी के रहने वाले हैं कपिल राज
वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले कपिल राज ने लखनऊ से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उन्हें कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज कैडर में तैनात किया गया. उन्होंने मूल कैडर में कुछ सालों तक काम करने के बाद 7 साल पहले ईडी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, जहां वो ईडी के मुंबई जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में काम किया. मुंबई में काम करते हुए उन्होंने भगोड़े अरबपति नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े पंजाब नेशनल बैंक मामले सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामलों पर काम किया है.

बड़े मामलों की खुद करते हैं अगुवाई
वही, उन्होंने झारखंड के अवैध खनन मामले और भूमि घोटाले की भी जांच की है, जिसमें हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया है और हाल ही में दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.कपिलराज को तीन साल पहले संयुक्त निदेशक के पद पर प्रमोट करते हुए उनका ट्रांसफर दिल्ली किया गया था. उन्हें झारखंड के साथ-साथ दिल्ली में विशिष्ट HIU (मुख्यालय जांच इकाई) का प्रभार दिया गया था. इसी दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की, जिसमें कथित तौर पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी नाम सामने आया था.

‘कागजी काम में हासिल है महारत’

प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कपिल राज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कपिल राज को जांच के साथ-साथ कागजी काम में महारत हासिल है. वो एजेंसी में हमारे सबसे अच्छे जांचकर्ताओं में से एक हैं. इसके अलावा वो पूरी एजेंसी में अपने निडर स्वभाव के लिए भी प्रसिद्ध हैं जो कभी किसी से नहीं डरते चाहे वह कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हो.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...