IPS Transfer: Large scale transfer order of IPS officers issued, SP of many districts changed

IPS news। राजनीतिक उठापटक और अस्थिरता के माहौल के बीच बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं । जिस तरह से पहले आईएएस अधिकारी फिर बाद में आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं उससे साफ जाहिर है की आने वाले समय में कुछ बड़े बदलाव के साथ चुनावी तैयारी शुरू कर दी गई है। मालूम हो की एक ही दिन में बड़े पैमाने पर Ias और Ips के तबादला किए गए है।

बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस के बाद शुक्रवार को 79 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया समेत कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। आईपीएस विवेक कुमार को पटना का पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) तैनात किया गया है। वहीं, सुशील मानसिंह खोपड़े को मद्य निषेध विभाग का एडीजी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने शुक्रवार रात को इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

गृह विभाग द्वारा निर्देश के अनुसार आईपीएस अमृतराज को एडीजी अभियान, राजेश कुमार को एडीजी प्रशिक्षण एवं आईजी, बै-सैप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुशांत कुमार सरोज को बगहा का एसपी, उपेंद्र नाथ वर्मा को पूर्णिया एसपी, जगुनाथ रेड्डी को दरभंगा का एसपी, राजेश कुमार को इओयू का एसपी, मनीष कुमार सिन्हा को एसपी (सुरक्षा) विशेष शाखा, संदीप सिंह को मधेपुरा का एसपी अमित रंजन को अररिया का एसपी नियुक्त किया गया है।

आईपीएस प्रेरणा कुमार को गया सिटी एसपी, रौशन कुमार को पटना ग्रामीण एसपी, अवधेश दीक्षित को मुजफ्फरपुर सिटी एसपी, भारत सोनी को पटना पूर्वी सिटी एसपी, मिस्टर राज को भागलपुर सिटी एसपी, चंद्रप्रकाश को पटना मध्य सिटी एसपी, शुभम आर्य को दरभंगा सिटी एसपी, अभिनव धीमन को पटना पश्चिमी सिटी एसपी लगाया गया है।

इसके अलावा अशोक चौधरी पटना के नए ट्रैफिक एसपी होंगे। सागर कुमार को खगड़िया एसपी, पूरण कुमार झा को नवगछिया एसपी, सैयद इमरान मसूद को मुंगेर एसपी, संदीप सिंह को मधेपुरा एसपी, अमित रंजन को अररिया एसपी, हिमांशु को सहरसा एसपी, अरविंद प्रताप सिंह को जहानाबाद एसपी लगाया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...