Udaan actress Kavita Chaudhry passed away: टीवी की IPS कल्याणी सिंह नहीं रही।80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता चौधरी का इलाज के दौरान निधन हो गया है। एक्ट्रेस का निधन हार्टअटैक से हुआ है। एक्ट्रेस ‘उड़ान’ सीरियल में IPS अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं। 67 साल की उम्र में जानी-मानी एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर कविता चौधरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था. एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके चाहने वाले सदमे में हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहा है।

हार्ट अटैक के बाद एक्ट्रेस को अमृतसर के पवित्रा देवी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. हर किसी को उम्मीद थी कि वो घर लौट आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 16 फरवरी उनकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ.कविता ने ‘उड़ान’ में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। ‘उड़ान’ सीरियल उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी की जर्नी पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थीं। उन्होंने शो का लेखन और निर्देशन भी किया था।

‘उड़ान’ शो के बाद कविता महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई थीं। ये वो दौर था जब फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में महिला आईपीएस अधिकारियों के किरदारों को महत्व नहीं दिया जाता था। कविता ने ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे शोज भी बनाये थे। शोज के अलावा कविता को 80-90 के दशक के पॉपुलर Surf विज्ञापन में ललिताजी की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है. इस विज्ञापन में उन्होंने एक बुद्धिमान हाउसवाइफ की भूमिका निभाई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...