नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को IG इम्पैनल किया है। IG के इम्पैनल लिस्ट में झारखंड कैडर के अभिषेक और बिहार कैडर के पी कन्नन भी शामिल हैं। 2005 बैच के IPS के अलावे 2003 और 2004 बैच के भी IPS अफसर आईजी रैंक में इम्पैनल हुए हैं।

होम मिनिस्ट्री ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। झारखंड कैडर के IPS अभिषेक और बिहार कैडर के आईपीएस पी कन्नन सहित कुल 47 IPS को आईजी या समतुल्य रैंक में इम्पैनल किया गया है।

हालांकि इन अफसरों को राज्यों में पहले ही IG के पद पदोन्नति मिल गयी थी, लेकिन केंद्र भारतीय पुलिस सेवा और प्रशासनिक सेवा के अफसरों को राज्य के बाद हर की छानबीन और दस्तावेजी प्रक्रिया के बाद इम्पैनल करता है।


क्या होता है इम्पैनलमेंट


दरअसल इम्पैनल होने को सीधे तौर पर समझें तो, इसका मतलब यही है कि ये अफसर अगर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं, तो उन्हें IG या IG के समकक्ष का पद मिलेगा। अगर राज्य में किसी आईपीएस का प्रमोशन आईजी..एडीजी, डीजीपी या किसी भी रैंक में हो गया है, लेकिन उस अफसर को केंद्र सरकार में तब तक वो रैंक नहीं मिलेगा, जब तक केंद्र की तरफ से उन्हें उस पद के लिए इम्पैनल नहीं कर दिया जाये। लिहाजा राज्य में पदस्थ IPS के लिए इम्पैनल होना बहुत मायने तो नहीं रखता, लेकिन वैसे अफसर, जो या तो केंद्र में पदस्थ हैं या फिर केंद्र में जाना चाहते हैं, उनके लिए इम्पैनल होना बहुत जरूरी है।

लिस्ट

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...