IPL 2025 : गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा बने प्लेयर ऑफ द मैच!

IPL 2025 : Gujarat Titans beat Mumbai Indians by 36 runs, Prasidh Krishna becomes Player of the Match!

अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन का स्कोर बनाया. 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में (160/6) का स्कोर ही बना पाई और 36 रनों से मैच हार गई. यह टूर्नामेंट में एमआई की लगातार दूसरी हार है, जबकि जीटी की पहली जीत है.

गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से दी मात
गुजरात टाइटन्स से जीत के लिए मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन पारी की शुरुआत करने के लिए आए. रोहित (8) को मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज ने इसके बाद रिकेल्टन (6) को भी बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. मुंबई 4.3 ओवर में 35 रन पर 2 विकेट गंवा बैठी.

आखिरी ओवरों में हार्दिक पांडया, मिचेल सेंटनर और नमन धीर ने निराश किया और बड़े शॉट्स लगाने में नाकाम रहे. 197 रन का टारगेट इस पिच पर हासिल करना आसान था. लेकिन, मुंबई की टीम शुरुआत से ही गुजरात के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को छोड़कर मुंबई के सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

तिलक और सूर्या के आउट होते ही बिखरी टीम
मुंबई के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. एमआई के लिए तिलक वर्मा ने 36 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रनों की पारी खेली तो वहीं, सूर्यकुमार यादव वे 28 बॉल में 1 चौके और 4 छक्कों के साथ 48 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के आउट होते ही मुंबई की टीम बिखर गई. गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 और राशिद खान ने 1 विकेट हासिल किया.

प्रसिद्ध कृष्णा बने प्लेयर ऑफ द मैच
आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटन्स की शानदार जीत के हीरो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. आखिरी ओवरों में प्रसिद्ध कृष्णा ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की और जीटी की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द पुरस्कार से नवाजा गया.

साईं सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए. जीटी के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी की शुरुआत की और सुदर्शन ने अर्धशतक भी लगाया. गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने बनाए और अर्धशतकीय पारी खेली. सुदर्शन ने 41 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 27 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रनों की पारी खेली. बटलर ने 24 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा बाकी अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू और मुजीब-उर-रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Related Articles