स्पोर्ट्स डेस्क। आवेश खान की आखिरी ओवर में कातिलाना गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को घर में घुसकर 10 रनों से हराया। लखनऊ के नवाबों से मिले 155 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान के रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सके।

आवेश खान ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19 रनों का बचाव बखूबी अंदाज में किया। आवेश ने लास्ट ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च किए और देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरैल को लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई। लखनऊ ने इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की, तो राजस्थान को दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है।

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत दमदार रही। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 87 रन कूटे। यशस्वी 35 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेलकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। हालांकि, कप्तान संजू सैमसन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 2 रन बनाकर रनआउट हुए।

जोस बटलर 41 गेदों में 40 रनों की पारी खेलने के बाद मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। शिमरॉन हेटमायर इस मैच में बतौर फिनिशर अपना जलवा नहीं बिखेर सके और मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए। बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाई गई और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

आखिरी ओवरों में देवदत्त पडिक्कल ने 21 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, जबकि रियान पराग 15 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुए। गेंदबाजी में आवेश खान ने कहर बरपाते हुए महज 24 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट अपने नाम किए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...