स्पोर्टस।महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की रफ्तार मैच-दर-मैच तेज होती जा रही है। रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उनकी चेन्नई एक्सप्रेस इतनी तेज दौड़ी कि नाइट राइडर्स उसे छू भी नहीं पाए। अजिंक्य रहाणे (नाबाद 71), डेवोन कॉनवे (56) और शिवम दुबे (50) की आतिशी बल्लेबाजी के बल पर चेन्नई ने कोलकाता को 49 रनों से हरा दिया।

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 235 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, जो आईपीएल के 16वें सीजन का सर्वाधिक टीम स्कोर होने के साथ-साथ ईडन में किसी आईपीएल टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है। इससे पहले कोलकाता ने 2019 में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध इस ग्राउंड में 2 विकेट पर 232 रन बनाए थे। विशाल लक्ष्य का पीछा करने में कोलकाता के बल्लेबाज हांफ गए और 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना पाए। जेसन राय (61) और रिंकू सिंह (नाबाद 53) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनकी टीम के काम नहीं आईं। चेन्नई की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि कोलकाता की लगातार चौथी हार।

टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे 34 साल के अजिंक्य रहाणे ने ईडन में अपना दम दिखाते हुए 29 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की आतिशी पारी खेली। टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके बेहद अनुभवी रहाणे ने मुंबई के लिए रणजी ट्राफी के पिछले सत्र में सात मैचों में 634 रन बनाए थे। रहाणे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सिर्फ 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा था।वहीं शिवम दुबे ने अपना ऊंचा मोल साबित करते हुए 21 गेंदों पर 50 रन बनाए। 29 साल के शिवम को चेन्नई ने पिछले साल 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उससे पहले 2019 में बेंगलुरु ने उन्हें 5 करोड़ की ऊंची कीमत पर खरीदा था।

डेवोन और ऋतुराज की सलामी जोड़ी ने चेन्नई को एक और मजबूत शुरुआत देकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में भी इस जोड़ी ने मिलकर 87 रन बनाए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...