इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 1.40 करोड़ लूट मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस पर उठे थे बड़े सवाल

वाराणसी। कंपनी से 1.40 करोड़ लूट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। गुजरात की कृषि संबंधी कारोबार करने वाली कंपनी से लूट की वारदात हुई थी। कंपनी के कर्मचारी विक्रम सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 29 मई को अजीत मिश्रा ने हथियारों से लैस 10 से 12 बदमाशों के साथ बैजनत्था इलाके में बने उनके ऑफिस में लूट की वारदात की थी।

आरोप है कि कंपनी से एक करोड़ 40 लाख रुपये लूट की घटना के मामले लीपापोती पुलिस अधिकारी कर रहे थे। भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर पुलिस पर जांच बैठायी गयी। रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया गया और इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, SI सुशील कुमार, एसआई महेश कुमार और उत्कर्ष चतुर्वेदी के साथ पुलिस कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय, शिवचंद्र को सस्पेंड किया गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज करके निष्पक्षता से जांच कराई जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल. वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकुल धारा पोखरे के पास एक कार से बीते दिनों करीब 93 लाख रुपये मिले थे। इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष सिंह ने बताया कि 29 मई की रात साढ़े 9 बजे भेलूपुर के इंस्पेक्टर को कथित सूचना मिली थी. इलाके में पैसे के लेन-देन पर विवाद के बाद मारपीट हुई.फिर छीना-झपटी की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची. इसमें तत्कालीन भेलूपुर थाना के प्रभारी, 3 सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल शामिल थे.

नक्सलियों का LIVE VIDEO : जवानों की फिराक में एंबुस लगाकर बैठे थे नक्सली, मुठभेड़ के बाद घायल नक्सलियों को लेकर भागे, VIDEO आया सामने

इसके 2 दिन बाद इलाके के संकुल धारा पोखरे के पास से 93 लाख रुपये की रिकवरी एक नारंगी रंग की कार से हुई थी. बताया जा रहा है कि बदमाश स्टाफ के साथ मारपीट कर एक करोड़ 40 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. यह रुपये कंपनी के स्टाफ के द्वारा कलेक्शन किए गए थे. लूट के कुछ दिनों बाद कंपनी के अधिकारियों को यह पता चला कि इलाके से एक कार में पुलिस को 93 लाख रुपये मिले हैं.

Related Articles

close