नई दिल्ली : भारतीय रेलवे हमेशा से पर्व त्योहार के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाती आई हैं । जैसे श्रावणी मेला, छठ महापर्व, दुर्गा पूजा जैसे अवसर पर कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। लेकिन रेलवे ने अब परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का शुरुआत किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कैंडिडेट की सुविधा के लिए 22 और 24 अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

भारतीय रेलवे ने इसका पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है । ट्रेन संख्या 08046/08045 हटिया – कटक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08046 हटिया -कटक ट्रेन 22और 24 अगस्त को हटिया से प्रस्थान करेगी। इस दौरान ट्रेन दो ट्रिप करेगी। हटिया – कटक रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी। वही ट्रेन संख्या 08045 कटक -हटिया ट्रेन 23और 25 अगस्त को कटक से प्रस्थान करेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...